आरा, फरवरी 1 -- मोबाइल छिनतई गिरोह का खुलासा, नवादा और गड़हनी थाना क्षेत्रों से धराये गिरफ्तार बदमाशों में छिनतई के मोबाइल खरीदने वाला दुकानदार भी शामिल आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के नवादा थाने की पुलिस ने झपट्टा मार मोबाइल छिनतई करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनमें छिनतई करने वालों के साथ मोबाइल खरीदने वाला एक दुकानदार भी शामिल है। उनके पास से छीने गये 19 मोबाइल और एक बाइक भी बरामद की गयी है। गिरफ्तार बदमाशों में गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव निवासी आनंद मोहन का पुत्र गोलू कुमार, अनिल सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ गोलू, स्व. जीतेंद्र सिंह का पुत्र चंदन कुमार (मूल निवासी महावीरगंज चरपोखरी) और नवादा थाना क्षेत्र के बिहारी मिल निवासी चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू शामिल हैं। इनमें चंद्र प...