चम्पावत, मई 26 -- टनकपुर। राउमावि छीनीगोठ में मई माह में पैदा हुए दस छात्र-छात्राओं का सामूहिक जन्म दिवस मनाया। शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने बताया कि कक्षा छह के अनुज, निकिता गहतोड़ी, कक्षा सात के अंश महर, आयुष बोहरा, भावना, कक्षा आठ के दीपक कुमार, रिया जोशी, कक्षा नौ के हर्षित सिंह,आकांक्षा और कक्षा दस की अंजली बिष्ट का जन्मदिवस मनाया। बच्चों को बाल प्रहरी और आविष्कार पत्रिका दी। यहां प्रधानाध्यापक बेचन यादव, संजय भारद्वाज, दिग्भूषण गोस्वामी, पल्लव जोशी, त्रिलोचन जोशी, पवन कुमार, उमेश चंद्र भट्ट, रचित वल्दिया, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...