चम्पावत, जुलाई 1 -- टनकपुर। क्षेत्र के ग्राम छीनीगोठ में हुडी नदी में हो रहे भू-कटाव की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर एसडीएम आकाश जोशी और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नदी के कटाव से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का आंकलन किया। एसडीएम ने सिंचाई विभाग को भू-कटाव को रोकने को जल्द सुरक्षात्मक कार्यवाही करने और स्थाई समाधान को सिंचाई विभाग से विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीओ सिंचाई आरके यादव, पुलिस एवं एसएसबी के जवान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...