फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- फरीदाबाद। सेक्टर-17 क्षेत्र में फोन छीना-झपटी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 ने कार्रवाई की। छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 दिसंबर को एक व्यक्ति से पैदल जाते समय दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया था। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-17 में मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने सलमान और नीरज को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे के लिए पैसे जुटाने के मकसद से वारदात को अंजाम दिया। सलमान पर पहले से चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि छीना-झपटी और अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...