मधुबनी, अगस्त 12 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के शिवा रामपुरबी में मो. सब्बीर उर्फ भुट्टो की हत्याकांड के पीछे छीनाझपटी की शिकायत को लेकर विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। झंझारपुर के एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपी, शिवा गांव के किशन कुमार पासवान और चंदन कुमार पासवान, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। हालांकि, इस घटना में शामिल श्याम पासवान सहित दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ सिन्हा ने बताया कि ये सभी आरोपी, सुनसान कमला तटबंध पर राहगीरों से छीनाझपटी का काम करते थे। कु...