बांका, जून 9 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि सुईया थाना क्षेत्र के छींड़ा गांव में रविवार को एक 25 वर्षीय महिला की संदेहास्पद हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान रफाकत अंसारी की पत्नी खुश्बू खातून के रूप में हुई है। ग्रामीणेां व परिजनों के बीच चर्चा है कि उसने अपने ही घर में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विशाल कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष एस के ठाकुर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। पुलिस को दिए बयान में सास-ससुर ने बताया कि मृतका पिछले एक वर्ष से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, मृतका को कोई संतान नहीं थी। फिलहाल...