बक्सर, जुलाई 7 -- डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुगांव प्लस टू विद्यालय की एक छात्रा से छींटाकशी करने के मामले में दो गांव के लोगों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में कई लोगों को चोटें आई। हालांकि मारपीट की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में ले लिया। बाद में समझौता के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्लस टू उच्च विद्यालय मुंगाव में नौवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ सुघर डेरा के एक छात्र ने शनिवार को छींटाकशी कर दी थी। सोमवार को छींटाकसी पर लड़की के परिजनों ने छात्र की पिटाई कर दी। इस बीच छात्र के परिजन पहुंचे। फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। कोरानसराय पुलिस ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था। बाद में दोनों पक्षों ...