नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट ने देश को सकते में डाल दिया है। धमाके के बाद आतंकवाद को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई। पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री चिदंबरम सरकार को घेरते हुए कहा कि देश के भीतर आतंकवादी पनप रहे हैं और सरकार को चुप है। पूर्व गृहमंत्री एक इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को उन पर आतंकवादियों के पक्ष में बोलने का आरोप लगाया। चिदंबरम के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने चिदंबरम पर आतंकवादियों के समर्थन में बोलने का आरोप लगाया। पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "वह (चिदंबरम) आतंकवादियों का समर्थन कर रहे हैं। 'छी, छी'। आपने (चिदंबरम ने) सारी हदें पार कर दी हैं। आपने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का धर्म भी छीन लिया। आप आतंक...