प्रयागराज, सितम्बर 10 -- आगामी त्योहार पर बिहार और तमिलनाडु की ओर सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे बोर्ड ने इरोड (तमिलनाडु) से जोगबनी (बिहार) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दे दी है। ट्रेन (16601/02) का संचालन प्रयागराज के जसरा और छिवकी स्टेशनों के रास्ते होगा और दोनों ओर से इसका ठहराव भी मिलेगा। यह साप्ताहिक ट्रेन इरोड से हर गुरुवार सुबह सात बजे और जोगबनी से हर रविवार दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह साढ़े आठ बजे प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आएगी। 15 सितंबर को इस ट्रेन का उद्घाटन होगा। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे जिनमें आठ स्लीपर, 11 जनरल, दो गार्ड कम डिब्बे और एक पैंट्री कार शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...