प्रयागराज, सितम्बर 16 -- मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ओमप्रकाश ने मंगलवार को छिवकी रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया। बिना टिकट यात्रा करने वाले 29 यात्रियों से 27,450 रुपये जुर्माना, अनियमित यात्रा करने वाले 59 यात्रियों से 29,500 रुपये जुर्माना वसूल किया। इस अभियान में अनधिकृत रूप से खाद्य वस्तुओं को बेचने के आरोप में पांच वेंडरों को पकड़कर आरपीएफ को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...