प्रयागराज, मई 4 -- नैनी। छिवकी जंक्शन के बाहर से ई रिक्शा चोरी हो गया। नैनी दाऊद नगर सब्जी मंडी का रहने वाला राजा बाबू ई रिक्शा चलाता है। रविवार शाम वह अपना रिक्शा स्टैंड में लगाकर स्टेशन पर सवारी देखने गया। कुछ देर बाद जब वह लौटा तो उसका रिक्शा गायब था। राजा ने बताया कि स्टैंड वाला हर बार 20 रुपये शुल्क लेता है लेकिन रिक्शा चोरी होने पर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। पीड़ित ने स्टैड के ठेकेदार के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...