मैनपुरी, अक्टूबर 31 -- भोगांव। थाना क्षेत्र के ग्राम छिवकरिया में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण पार कर लिए। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम निवासी वीरेश यादव पुत्र अमीर सिंह गुरुवार देर रात अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान चोर पीछे खेतों की ओर से नकब लगाकर घर में घुसे और अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। वीरेश की बहन, जो परिवार में चाचा की बेटी की शादी में शामिल होने आई थी, उसके कमरे से भी चोरों ने सोने की चेन, चार अंगूठी, पायल व अन्य सामान पार कर दिया। इसके बाद चोर पास ही स्थित विजिलेंस विभाग में कार्यरत सुमित यादव पुत्र श्रीकृष्ण गोपाल के मकान में घुस गए। यहां से उन्होंने हार, आठ अंगूठियां, दो सोने की चेन, झाले सहित कई कीमती आभूषण चोर...