नवादा, जुलाई 20 -- वारिसलीगंज, निसं थाना क्षेत्र के चकवाय ग्रामीण मोहन रविदास के छह वर्षीय पुत्र मोहित कुमार की मौत शनिवार को छिलका में डूब जाने से हो गई। करीब दो घंटे खोजबीन के बाद बच्चे का शव गांव स्थित इंटर विद्यालय के आसपास से गुजरी पइन छिलका में भरे पानी से बरामद किया गया। घटना से आहत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक अरुणा देवी मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढ़स बंधाया। मुखिया मृत्युंजय कुमार उर्फ मिथुन ने बताया मोहित की मां धान रोपने के लिए बधार गई थी। वह भी मां के पीछे पीछे चला गया। संभव है छिलका के पास पैर पिछल जाने से बच्चा गहरे पानी में डूब गया। समय अं...