हल्द्वानी, नवम्बर 12 -- हल्द्वानी। बिहार चुनाव निपटते ही मंगलवार देर रात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत 27 संगठनात्मक जिलाध्यक्षों की घोषणा हो गई। पार्टी हाईकमान ने कुमाऊं मंडल में हल्द्वानी, नैनीताल, यूएसनगर समेत छह जिलों में जहां वर्तमान जिलाध्यक्षों पर दोबारा भरोसा जताया, वहीं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रपुर, काशीपुर समेत पांच जिलों में नए अध्यक्ष बनाकर राजनीतिक सरगर्मी शुरू कर दी। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार देर रात इस संबंध में पत्र जारी किया। रानीखेत के पूर्व विधायक करन माहरा को हटाकर जहां गणेश गोदियाल को पुन: प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं, बागेश्वर में भगत सिंह डसीला की जगह अर्जुन सिंह बिष्ट, पिथौरागढ़ में अंजू लुंठी की जगह मुकेश पंत, चम्पावत में पूरन सिंह कठैत...