कन्नौज, नवम्बर 11 -- फोटो 8-बाइक पर खाद की बोरी लादकर ले जाता किसान। छिबरामऊ, संवाददाता। नैनो यूरिया और नैनो एनपीके के साथ किसान सेवा सहकारी समिति छिबरामऊ पूर्वी में सभी खाद पर्याप्त मात्रा में है। इस समय आलू की खेती में यूरिया खाद की डिमांड अधिक बढ़ी है। पिछले दिनों मौसम में आई खराबी के बाद से अब किसानों ने एक बार फिर से अपनी खेतीबाड़ी को अच्छी तरह संभावना शुरू कर दिया है। इस समय आलू की फसल की बेहतरी के लिए यूरिया खाद की आवश्यकता है। ऐसे में यूरिया खाद की डिमांड बढ़ी है। किसान सेवा सहकारी समिति छिबरामऊ पूर्वी के आंकिक ब्रजमोहन ने बताया कि वर्तमान समय में एनपीके की 11 सौ बोरी, पोटास की 250 बोरी और फिलहाल यूरिया खाद की 20 बोरी स्टाक में है। उन्होंने बताया कि यूरिया खाद की डिमांड पहले से ही लगी हुई है। संभावता एक या दो दिन में यूरिया खाद की...