कन्नौज, मई 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधि मंडल ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसानों की समस्याओं के साथ-साथ छिबरामऊ तालग्राम रोड के चौड़ीकरण की मांग की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया, तो वह लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नीरज भाटिया ने एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि छिबरामऊ से तालग्राम रोड चौड़ीकरण कराया जाए, यह रोड आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जुड़ा होने की वजह से उस पर ज्यादा वाहनों का आवागमन रहता है, जिस वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिनसे कई जाने जा चुकी हैं। ऐसी स्थिति में सड़क का जल्द से जल्द चौड़ीकरण कराया जाना अतिआवश्यक है। लोग सड़क पर निर्माण कार्य कर रहे हैं, जिस...