कन्नौज, दिसम्बर 24 -- छिबरामऊ, संवाददाता। श्री खाटू श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में पूर्व राज्यमंत्री एवं भाजपा विधायक अर्चना पांडेय से मुलाकात की थी। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को एक पत्र सौंपा, जिसमें छिबरामऊ बस स्टेशन से राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री खाटू श्याम मंदिर खाटू श्याम धाम तक रोडवेज बस की नियमित सेवा शुरू करने की मांग की गई थी। क्षेत्र के हजारों श्याम भक्तों की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को गंभीरता से लेते हुए भाजपा विधायक अर्चना पांडेय ने तत्परता दिखाई। उन्होंने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखकर छिबरामऊ से खाटू श्याम तीर्थ धाम के लिए प्रतिदिन रोडवेज बस चलाने का अनुरोध किया। विधायक के इस पत्र को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ...