कन्नौज, नवम्बर 26 -- छिबरामऊ। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की बेहतर सुविधा उपलब्ध है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में कुल 91 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं, जो सभी पूरी तरह चालू हालत में हैं। हर बेड पर इमरजेंसी के लिए एक-एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखा हुआ है। जिससे मरीजों को तत्काल राहत मिल सके। इसके अतिरिक्त, इमरजेंसी वार्ड में भी एक विशेष कंसंट्रेटर की व्यवस्था है। डॉ. मिश्रा ने आगे जानकारी दी कि लगभग तीन माह पूर्व 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय को भिजवाए गए थे। यह व्यवस्था कोविड जैसी आपात स्थितियों में अस्पताल की तैयारियों को दर्शाती है, जहां मरीजों की ऑक्सीजन आवश्यकता को प्राथमिकता दी जाती है। इससे स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं में विश्वसनीयता बढ़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...