कन्नौज, नवम्बर 24 -- छिबरामऊ संवाददाता। नगर के पूर्वी बाईपास पर देर रात रोडवेज बस से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई। युवक रोडवेज बस में सवारी बिठाने आया था। बस से उतरते समय पैर फिसलने से सड़क पर जा गिरा। इस बीच बस उसे रौंदती हुई निकल गई। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के खोजीपुर रम्पुरा गांव निवासी आमिर अली (22) पुत्र साबिर अली दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। वह अपनी मौसी की बेटी नसरीना के साथ चार दिन पहले ही अपने घर आया था। गांव में उसके ताऊ बहादुर अली की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। इसीलिए वह अपने घर खोजीपुर आया था। रविवार की रात लगभग 10:15 बजे वह अपनी मौसेरी बहन नसरीना और बच्चों को छोड़ने के लिए ई-रिक्शा से पूर्वी बाईपास पंहुचे।आमिर ने अपनी बहन को रोडवेज मे अंदर जाकर उन्हें बिठा दिया।...