कन्नौज, अक्टूबर 13 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला बनवारीनगर स्थित एसबीवीएस सभागार में बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए एक शानदार नृत्य कला प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के नन्हें कलाकारों को उनकी कला करने का मंच प्रदान करना था। विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। आयोजक गौरव त्रिपाठी अमर ने बताया कि मेंटर सतेंद्र राठौर के मार्गदर्शन में प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें सही दिशा देने के लिए हर सप्ताह ऑडिशन और कला प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं। इन ऑडिशनों में भाग लेने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है, जिससे सभी बच्चों को अपनी कला दिखाने का समान अवसर मिले। कार्यक्रम में तनिश,...