कन्नौज, मई 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नेशनल हाईवे के पूर्वी तिराहे पर आए दिन होने वाले हादसे और जाम स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। प्रस्तावित मेजर जंक्शन के निर्माण में देरी के कारण स्थिति और गंभीर हो रही है। फिलहाल वहां प्राइवेट बसों का स्टैंड बन गया है। हाल ही में तालग्राम रोड की एक प्राइवेट बस पार्किंग के दौरान अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के साइन बोर्ड से टकरा गई थी। इस हादसे में बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया और आसपास खड़े लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई थी। पिछले साल 31 मई को हाईकोर्ट के आदेश के बाद 19 जून को जिला प्रशासन ने इस तिराहे पर अतिक्रमण हटाकर जमीन एनएचएआई को सौंप दी थी। लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद मेजर जंक्शन का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। इस बीच, इस स्थान पर दो भीषण हादसों में उपासना पुत्री रम...