कन्नौज, नवम्बर 16 -- -पूर्व सभासद की पहल पर शासन ने डीएम को भेजा पत्र छिबरामऊ, संवाददाता। भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पूर्व सभासद अतुल वर्मा ने नगरपालिका परिषद छिबरामऊ को बी श्रेणी में घोषित किए जाने की मांग को लेकर शासन को पत्र भेजा था, जिसमें भाजपा विधायक व प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने भी अपनी संस्तुति की थी। शासन ने डीएम को इस संबंध में पत्र भेजा। वहीं एडीएम ने पालिका को पत्र भेज निर्धारित प्रारूप पर वांछित प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी ने शासन के निर्देश पर पालिका के अधिशासी अधिकारी को भेजे पत्र में निर्देशित किया है कि नगरपालिका परिषद के उच्चीकृत करने और सीमा विस्तार किए जाने तथा वर्गीकरण हेतु मानकों का निर्धारण किए जाने हेतु शासनादेश को दृष्टिगत रखते हुए नगरपालिका परिषद छिबरामऊ को ब...