कन्नौज, नवम्बर 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। हांगकांग में आयोजित प्रतिष्ठित हांगकांग क्लासिक लॉन बॉल्स टूर्नामेंट 2025 के महिला एकल वर्ग में उत्तर प्रदेश के छोटे से कस्बे छिबरामऊ की बेटी मनु कुमारी पाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीत चुकीं लोन वाल्स की खिलाड़ी मनु पाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट में दुनिया भर की 32 देशों की 64 खिलाड़ी शामिल हुई थीं। यह नॉकआउट आधारित प्रतियोगिता थी, जिसमें एक हार का मतलब टूर्नामेंट से बाहर होना था। मनु ने लगातार शानदार खेल दिखाते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने इंग्लैंड की मजबूत खिलाड़ी को एकतरफा मुकाबले में 13-2 और 8-5 से हराया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की चुनौतीपूर्ण प्रतिद्वंद्वी को पहले ...