कन्नौज, सितम्बर 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के हीरालाल वीएन इंटर कॉलेज में जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया जिला विद्यालय निरीक्षक पप्पू सरोज ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस प्रतियोगिता में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों से कुल 52 टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर 19 आयु वर्ग (बालक) में हीरालाल वीएन इंटर कॉलेज, विजेता और बाबा हरिपुरी इंटर कॉलेज, कसावा उप विजेता रहा। अंडर 17 आयु वर्ग (बालक) पीबी इंटर कॉलेज, प्रेमपुर विजेता व ऋषि भूमि इंटर कॉलेज, सौरिख उप विजेता रहा। अंडर 14 आयु वर्ग बालक में हीरा लाल वीएन इंटर कॉलेज, विजेता व पीबी इंटर कॉलेज, प्रेमपुर की टीम उप विजेता रही। जिला क्रीडा सचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अपने अपने वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने बाले बालक -बालिका खिलाड़ियों की टीमें 26 सितम्बर को प्रस्तावित मंडल...