कानपुर, जून 5 -- कानपुर। छिपे पश्चिमी विक्षोभ ने गुरुवार को पूरे प्रदेश का मौसम अचानक बदल दिया। कई जिलों में आंधी-पानी ने तापमान गिराया। वहीं, कानपुर में भी तेज हवाओं और बूंदाबांदी ने मौसम का मिजाज बदल दिया। दिन का पारा चढ़ने के बजाए गिर गया। रात का तापमान सीजन (जून) का सबसे कम पारा रहा। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से आसमान साफ रहेगा। सुबह की शुरुआत हल्की बदली से हुई लेकिन फिर तेज धूप निकल आई। दोपहर बाद तक धूप की तीव्रता अधिक रही। इसके बाद बादलों की घेराबंदी शुरू हो गई। सायंकाल देखते ही देखते घने बादल छा गए। शहर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई। कई स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई। हवा की गति सामान्य रही। पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार को केवल दिल्ली तक रहना था। यह काफी कमजोर पड़ चुका था पर पूर्वानुमानों को तोड़ते हुए हवा की दिशा उ...