भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता किलकारी बच्चों को ऐसा मंच प्रदान करती हैं, जहां वे अपनी छिपी और दबी हुई प्रतिभाओें को दिखाते हैं। किलकारी के आयोजनों से बच्चों को अपने प्रदर्शन का मौका मिलता है। उन्हें प्रोत्साहन के साथ पुरस्कार दिया जाता है। यह बातें किलकारी के प्रमंडलीय समन्वयक साहिल राज ने रविवार को बरारी स्थित किलकारी भवन में आयोजित तीन दिवसीय बाल उत्सव के दूसरे दिन संबोधित करते हुए कही। संबोधन के बाद प्रतियोगिताओं के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल रानी, सहायक लेखा पदाधिकारी ऋषभ कुमार, प्रमंडल संसाधन सेवी जितेंद्र कुमार झा और निर्णायक मंडली के सम्मानित सदस्य मंजूषा गुरु मनोज पंडित, उलूपी झा, शरण्या एस प्रसाद द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज...