लातेहार, दिसम्बर 8 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। स्थानीय लैम्पस में धान बेचने वाले तीन किसानों को एक वर्ष बीत जाने के बाद भी उनके पैसे नहीं मिल पाए हैं। इसको लेकर किसानों में गहरी नाराज़गी है और उन्होंने विभागीय लापरवाही को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया है। जानकारी के अनुसार, किसानों ने पिछले वर्ष समय पर धान की बिक्री कर रसीद प्राप्त की थी। इसके बावजूद भुगतान प्रक्रिया पूरी नहीं होने से वे लगातार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। किसानों का कहना है कि कई बार लैम्पस प्रबंधन से संपर्क करने पर सिर्फ़ आश्वासन मिलता है, जबकि खाते में राशि अब तक नहीं आई है। जिन किसानों का राशि बकाया है उसमे कमला देवी का 17,500 बृजमोहन प्रसाद का 76,800 और चंदभूषण प्रसाद 113000 रुपया बकाया है। किसानों का कहना है कि भुगतान न मिलने से बीज, खाद तथा अन्य कृषि सामग्री खरीदने में परे...