लातेहार, अगस्त 31 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गणेशपुर में हुए दोहरे हत्याकांड़ का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। मृतकों में पत्नी सोनमणि देवी और उनका बेटा सूरज उरांव शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी पति मोहनलाल उरांव को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है, जो हत्या का मुख्य संदिग्ध है। शनिवार को छिपादोहर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम ने बताया कि 28 अगस्त को मोहनलाल उरांव की पत्नी सोनमणि देवी घर आई थी, जो बाहर काम करने गई थी। 28 अगस्त को वह घर लौटी थी। घर लौटने पर दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हुई, जो धीरे-धीरे हिंसा में बदल गई। गुस्से में आकर मोहनलाल ने अपनी पत्नी और छोटे बेटे सूरज की हत्या कर दी। एसडीपीओ ने कहा कि इस हत्याकांड़ की गुत्थी सुलझाने के लिए लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर ...