लातेहार, मार्च 4 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। छिपादोहर के कुचिला पंचायत में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक काफी बढ़ गया है। जंगली हाथी ने किसान के खेत में लगे गेहूं के फसल को न सिर्फ खा रहा है बल्कि फसल को रौंद कर बर्बाद कर रहा है। हाथी के आतंक से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। रविवार को आधी रात भी जंगली हाथी ने कुचिला के आधा दर्जन किसानों के खेत में लगे गेहूं के फसल को नष्ट कर दिया। इस संबंध में पीड़ित किसान कृष्णा प्रसाद, कैलाश साव,भोला यादव, राजदेव सिंह सहित अन्य किसानों ने बताया कि शाम ढलते ही लगातार कुछ दिनों से जंगली हाथी बस्ती के बीचोबीच आ रहे है और फसल को बर्बाद कर रहे हैं। हाथियों के इस आतंक से पूरा गांव डरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...