लातेहार, अक्टूबर 9 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। प्रदेश भर में 1 से 8 अक्टूबर तक वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह मनाया गया। इस दौरान लोगों को वन्य जीवों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चित्रांकन, क्विज, निबंध लेखन, फुटबॉल टूर्नामेंट और वन्य प्राणियों पर आधारित फिल्म प्रदर्शन जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। लेकिन इस वर्ष छिपादोहर वन क्षेत्र में वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन बेहद सीमित रहा। एक-दो फुटबॉल टूर्नामेंट को छोड़कर किसी तरह की गतिविधि नहीं की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले इस मौके पर जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की व्यापक भागीदारी होती थी। परंतु अब कार्यक्रम केवल औपचारिकता बनकर रह गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग में रेंजरों की कमी के कारण इस तरह की स्थिति बनी हुई है। पालामू टा...