लातेहार, सितम्बर 19 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। छिपादोहर में प्रस्तावित प्रखंड निर्माण की मांग को लेकर 21 सितम्बर को एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक गांधी मैदान में सुबह 10:30 बजे से होगी । जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लेकर समाजसेवियों तक सभी को आमंत्रित किया गया है। प्रखंड निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक नए प्रखंड के गठन की दिशा में आवश्यक विचार-विमर्श के लिए बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि छिपादोहर लंबे समय से प्रखंड का दर्जा पाने की प्रतीक्षा कर रहा है और इस मांग को संगठित तरीके से सरकार तक पहुंचाना अब आवश्यक है। बैठक में प्रस्तावित प्रखंड के सभी 6 पंचायतों के मुखिया वार्ड सदस्य ग्राम प्रधान समेत भारी संख्या में आम लोग उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...