लातेहार, मई 31 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। पीटीआर के छिपादोहर पूर्वी वन क्षेत्र से वन विभाग ने अवैध बीड़ी पत्ता कारोबारियों के खिलाफ कारवाई करते हुए अवैध केंदू पत्ता जब्त किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डीएफओ को सूचना मिली थी कि पीटीआर में अवध बीड़ी पत्ते का कारोबार किया जा रहा है। जिसके बाद रेंजर अजय टोप्पो के निर्देश पर प्रभारी वनपाल नवीन प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छिपादोहर पूर्वी वन क्षेत्र के टोंगारी में अभियान चलाए गया। वन विभाग की टीम को देखते ही तस्कर मौके से फरार हो गया। इधर वन विभाग की टीम ने मौके से 10 बोरा अवैध केंदू पत्ते को जब्त कर वन कार्यालय ले आई। रेंजर अजय टोप्पो ने बताया कि पीटीआर क्षेत्र में अवैध केंदू पत्ते के कारोबार की सूचना मिली है। इस कारोबार में संलिप्त माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कारवाई की...