लातेहार, अगस्त 29 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। छिपादोहर पंचायत में पिछले छह महीनों से पेयजलापूर्ति पूरी तरह से बंद है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय जलापूर्ति की एकमात्र मोटर जल जाने के बाद से इसकी मरम्मत नहीं की गई, जिसके चलते पूरे क्षेत्र में जल संकट बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार पीएचईडी के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गांव की महिलाओं को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे उनके दैनिक जीवन पर सीधा असर पड़ रहा है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज़्यादा दिक्कत हो रही है। बरसात में रास्ते भी खराब हो जाते हैं, ऐसे में दूर से पानी लाना खतरे से खाली नहीं है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मोटर की मरम्मत कराकर प...