लातेहार, दिसम्बर 8 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। छिपादोहर से कुचिला पंचायत भवन तक चार किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। जगह-जगह पत्थर उभर आए हैं और गहरे गड्ढों के कारण पैदल चलना भी खतरनाक हो गया है। सड़क की खराबी से 100 घरों के लोग और रोजाना गुजरने वाले करीब 500 ग्रामीण प्रभावित हैं। बरसात में मार्ग कीचड़ में बदल जाता है और वाहन फंसने की घटनाएं आम हो गई हैं। बुजुर्गों व महिलाओं के लिए चलना और कठिन हो गया है। ग्रामीणों ने विधायक रामचंद्र सिंह से सड़क का जल्द पुनर्निर्माण कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...