लातेहार, नवम्बर 30 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही छिपादोहर बायपास सड़क का निर्माण कार्य शिलान्यास के एक वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सका है। जनवरी 2024 में इस सड़क का शिलान्यास किया गया था और इसे एक साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन सड़क अब तक अधूरी है। सड़क पर निर्माण सामग्री डालकर छोड़ दिया गया है। वहीं पीसीसी सड़क भी अब तक नही बनाई गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर डाला गया मैटेरियल बिना पानी के छिड़काव के पड़ा हुआ है, जिससे पूरे दिन धूलकण उड़ती रहती है। सड़क पर चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों को धूल से भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। गौरतलब हो कि करीब 4 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पीएमजीसीवाई के तहत 7 किलोमीटर बायपास सड़क का निर्माण कराया जा रहा था, लेकिन निर्माण कार्य महीनों स...