लातेहार, जुलाई 25 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मुंडू के गेठा मोड़ पर बस और एक कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस डाल्टनगंज से महुआडांड़ की ओर जा रही थी। जबकि कार गुमला से डाल्टनगंज की ओर जा रही थी। तभी दोनों वाहन आमने-सामने आ गए और जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस हादसे में कार सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन प्रभावित रहा, लेकिन पुलिस की तत्परता से कुछ ही देर में ट्रैफिक सामान्य हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...