लातेहार, नवम्बर 4 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। छिपादोहर-गारू मार्ग पर लुकुईया के समीप मंगलवार शाम लगभग 5 बजे एक जंगली हाथी अचानक सड़क पर आ गया। हाथी के सड़क पर आने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और करीब एक घंटे तक परिचालन पूरी तरह ठप रहा। बाद में जब हाथी जंगल की ओर चला गया, तब जाकर यातायात सामान्य हुआ। इधर, घटना की सूचना पर प्रभारी वनपाल नवीन प्रसाद की अगुवाई में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हाथी जंगल की ओर लौट चुका था। वनपाल ने बताया कि मार्ग में कही भी हाथी या कोई जंगली जानवर मिले तो कृपया उन्हें छेड़छाड़ न करें। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...