लातेहार, अगस्त 31 -- छिपादोहर(लातेहार)। छिपादोहर-गम्हरिया मुख्य मार्ग पिछले दिनों की बारिश में पानी के तेज बहाव में बह गया था। सड़क बह जाने से यहां के 50 परिवारों को प्रखंड मुख्यालय और छिपादोहर बाजार से जोड़ने वाली सड़क को पूरी तरह से काट दिया था। इस मार्ग के कटने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यह सड़क क्षेत्र का प्रमुख संपर्क मार्ग है। प्रखंड प्रशासन की ओर से सड़क निर्माण के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया और एक महीना गुजरने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इस समस्या का समाधान खुद निकालने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने आपसी सहयोग और चंदे से सड़क की मरम्मत की शुरुआत की। इस सामूहिक प्रयास ने यह सिद्ध कर दिया कि जब समुदाय एकजुट होता है, तो उसे किसी भी समस्या का समाधान खोजने मे...