लातेहार, मई 26 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। लातेहार के अति सुदूरवर्ती छिपादोहर थाना क्षेत्र के कई विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापित नहीं हुआ है। जिससे इस क्षेत्र के बच्चे कंप्यूटर की जानकारी से अबतक वंचित हैं। ज्ञात हो कि छिपादोहर के लात पंचायत में अबतक सिर्फ एक स्कूल में आईसीटी लैब लगा है। वहीं हरातु, चुंगरू में एक भी स्कूल में आईसीटी लैब नहीं है। जब कि छिपादोहर केड पंचायत में भी कई स्कूलों में अबतक कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं शुरू हो पाई है। स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सरकार से स्कूलों में जल्द कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...