लातेहार, सितम्बर 6 -- छिपादोहर,प्रतिनिधि। छिपादोहर एसो डाकघर से पांच दिनों से डाक पार्सल सेवा प्रभावित है। परिणाम स्वरूप करीब एक दर्जन सुदूरवर्ती गांव के डाकघरों में डाक की चिट्ठियां एवं पार्सल आदि नहीं पहुंच पा रही हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि छिपादोहर एसो डाक घर से जुड़े गारू, करवाई,कोटाम रुद, बारेसांढ़, मुंडू,लात, नावाडीह, केड, मारोमार आदि डाक घर में पांच दिनों से पार्सल, डाक चिट्ठिया आदि नहीं आ रही है। ग्रामीण अपने डाक चिट्ठिया एवं जरूरी समान के लिए डाकिया एवं डाक घर का चक्कर लगा रहे है। ग्रामीण सुरेश कुमार, रमेश कुमार, संतोष आदि ने बताया कि डाक से आवश्यक कागजात डाक से आने वाला था। मगर अब तक नहीं आने से परेशानी बढ़ गई हैं, संबंधित डाक कर्मियों ने बताया कि छिपादोहर से ही चिट्ठियां आदि ग्रामीण क्षेत्र के डाक घरों में नहीं भेज...