बिजनौर, जून 23 -- लौकी की बनाई गई सब्जी में छिपकली गिर गई। परिजनों ने अनजाने में सब्जी को खा लिया। जिससे महिला एवं उसके पांच बच्चों की हालत बिगड़ गई। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। रविवार की दोपहर को ग्राम दुगरी निवासी आजमी पत्नी जाहिद ने लौकी की सब्जी बनाई थी। सब्जी बनाते समय या बाद में अचानक छिपकली गिर गई। इस सब्जी को परिजनों ने सब्जी खा लिया। खाना खाने के कुछ समय बाद उन्हें उल्टी, चक्कर, फूड प्वाइजनिंग जैसे लक्षण दिखाई देने लगे। बर्तन धोने के दौरान उसमें छिपकली के अवशेष भी दिखाई दिए। सब्जी खाने के उपरांत आजमी 35 वर्ष, उसका पुत्र अब्दुल रहमान 7 वर्ष, फ़ाहिद 10 वर्ष, बेटी अनेजा 3 वर्ष, जुनेजा 7 वर्ष, एवं मेहमान अली 11 वर्ष को उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उपचार किया और उन्हें अपनी न...