नई दिल्ली, जून 2 -- कुछ समय पहले तक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का एक छत्र राज था। लेकिन, अब हालात बदल गए हैं। मई 2025 में ओला (Ola) तीसरे नंबर पर खिसक गई है और TVS मोटर व बजाज ऑटो ने बाजी मार ली है। एक साल में ओला (Ola) का मार्केट शेयर 49% से गिरकर मात्र 18% रह गया है। अब सबकी निगाहें इसके नए दांव रोडस्टर एक्स (Roadster X) बाइक पर टिकी हैं। क्या यह ओला (Ola) की डूबती नैया पार लगा पाएगी? यह भी पढ़ें- मारुति फ्रोंक्स खरीदने का बढ़िया मौका, 28% की जगह सिर्फ 14% ही लग रहा टैक्सओला इलेक्ट्रिक की गिरावट - एक साल में 60% कम बिक्री 2024 में मई महीने में ओला (Ola) ने 37,388 यूनिट्स बेची थीं। 2025 में यह संख्या गिरकर सिर्फ 18,499 यूनिट्स पर आ गई। वहीं, TVS ने 24,560 यूनिट्स बेचकर 24% मार्केट शेयर हासिल किया और बज...