मुजफ्फरपुर, मार्च 17 -- कांटी। एनएच 27 किनारे स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में नए प्रवेश द्वार के निर्माण को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। मंदिर के संस्थापक बाबा आनंद प्रियदर्शी ने नए प्रवेश द्वार निर्माण का विरोध करने, गाली-गलौज कर तोड़फोड़ करने व धमकी देने का आरोप कुछ लोगों पर लगाया है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी है। दूसरी ओर उक्त जमीन को निजी बताते हुए दूसरे पक्ष ने निर्माण को अवैध बताया है। निर्माण कार्य को लेकर हंगामा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, 'हिन्दुस्तान इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बाबा आनंद प्रियदर्शी ने कहा कि अंडरपास निर्माण के कारण उत्तर की ओर का मुख्यद्वार बाधित हो गया है। ऐसे में पूरब की ओर मुख्य द्वार खोला गया है। उक्त जमीन मंदिर निर्माण के समय ही सहमति से दान मे...