कुशीनगर, नवम्बर 2 -- कुशीनगर। समउर-पटहेरिया मार्ग से टोला दीप राय गांव जाने वाले मार्ग पर एक बाइक सवार एलआईसी एजेंट से 40 हजार रुपये की छिनैती मामले की जांच में जुटी पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस संदिग्ध से घटना संबंधित पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने शीघ्र घटना का खुलासा करने का भरोसा दिया है। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के बिहार बुजुर्ग गांव के टोला दीप राय निवासी वीरेंद्र राय 64 एलआईसी कंपनी के एजेंट है। शुक्रवार को कसया ब्रांच पर रूपये जमा करने व शादी का कार्ड देने के लिए बाइक से निकले थे कि बारिश होने के कारण कसया न जाकर तुर्कपट्टी की तरफ रिश्तेदारी में चले गए। शाम पांच बजे बाइक से घर लौट रहे थे। आरोप है कि पीड़ित घर से करीब एक किमी पहले छठ घाट के समीप पहुंचे थे कि पीछे से आए एक बाइक सवार युवक ने ओवरटेक कर ग...