प्रयागराज, जुलाई 4 -- प्रयागराज। छिनैती करने वाले दो शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सिविल लाइंस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की रात हाथी पार्क के समीप घेरेबंदी कर पकड़ा। आरोपियों के पास से दो बाइक व एक मोबाइल बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, नीम सराय मुंडेरा निवासी प्रदीप केसरवानी और सनी भारतीया राह चलते लोगों की मोबाइल व सोने की चेन छिनैती करने में सक्रिय हैं। दोनों आरोपियों पर धूमनगंज सहित कई थानों में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...