प्रयागराज, अगस्त 24 -- प्रयागराज। शहर में छिनैती की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का एक शातिर बदमाश को सिविल लाइंस पुलिस ने शनिवार की रात हाथी पार्क के समीप गिरफ्तार किया। उस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि हाल ही में मोबाइल छिनैती की वारदातों की पड़ताल में आकाश भारतीया निवासी कैंट का नाम सामने आया था। वह फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाथी पार्क के समीप घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी किए मोबाइलों को बेचने के 4200 रुपए भी बरामद किया गया। आरोपी आकाश भारतीया के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया। उस पर पहले से ही विभिन्न थानों में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...