कौशाम्बी, मई 10 -- जिला मुख्यालय के एक युवक से चार दिन पहले 40 हजार की छिनैती हुई थी। पीड़ित ने तहरीर दी तो पुलिस ने एक आरोपी को उठा लिया था, दूसरे आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच पीड़ित के खिलाफ एक आरोपी के परिजनों की ओर से दुराचार की तहरीर पुलिस को थमा दी गई। अब पीड़ित को ही ब्लैकमेल किया जा रहा है। इसमें कई संगठन के भी लोग शामिल हैं। मंझनपुर के नया नगर निवासी मो. सैफ पुत्र इदरीश कारोबारी है। जूता-चप्पल का शोरूम होने के बाद ही वह बालू व गिट्टी की सप्लाई भी करता है। मो. सैफ ने पुलिस अधिकारियों को शिकयाती पत्र देते हुए बताया कि चार दिन पहले उसने ओसा के समीप गिट्टी उतरवाई थी। इसका हिसाब-किताब करके वह वापस आ रहा था। इसी बीच रास्ते में उसको लोगों ने रोक लिया। मारपीट करते हुए उससे 40 हजार रुपया नकद छीन लिया। मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने...