गोंडा, मई 12 -- गोण्डा, संवाददाता। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने छिनैती करने के तीन आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क के बारे में पता लगा रही है। पुलिस ने बताया कि रविवार को करीब 11 बजे थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बुधई पुरवा निवासिनी महिला वंदना पत्नी मुकेश अपने घर के दरवाजे पर टहल रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया। महिला के शोर मचाने पर थाना कोतवाली नगर की गश्त कर रही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीनों अभियुक्तों को तिवारी बाजार ब्रह्म बाबा स्थान से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से छीना गया एक मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकित प...