संतकबीरनगर, अगस्त 18 -- संतकबीरनगर, हिटी। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने रविवार को एचआरपीजी कॉलेज के निकट ओपेन जिम के पास से झपट्टा मार कर मोबाइल छीनने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तलाशी में आरोपी के कब्जे में से 06 अदद मोबाइल बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर नवीन मंडी चौकी इंचार्ज संजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल आकाश कुमार, कांस्टेबल श्याम नरायन ने एचआरपीजी कॉलेज के निकट स्थित ओपेन जिम के पास से मोबाइल छिनैती करने वाले एक आरोपी को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी के पास से 06 अदद मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की पहचान शाहरुख निवासी गुलरिहा शेखापुर, मेंहदावल, संतकबीरनगर हाल मुकाम नंबर 2727 शांति नगर रोड देवानंद होटल न्यू आजाद नगर भिवंडी डांडे करवाड़ी ...