सहारनपुर, अगस्त 29 -- महानगर में छिनैती की अलग-अलग घटनाओं में शामिल रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगी है। इनसे वारदातों में लूट गया सामान, नगदी के अलावा हथियार भी बरामद हुए हैं। बदमाशों ने कोतवाली सदर बाजार और देहात कोतवाली क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दे रखा था, जबकि वारदातों में शामिल इनके दो साथी अभी भी फरार है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात कोतवाली सदर बाजार पुलिस छिदबना मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, तभी रामपुर मनिहारान की तरफ से आते दो बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया तो दोनों पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाएं पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया था, जबकि उसका ...